यूपी में सियासी रण में सभी पार्टीयां कूद पडी है. मायावती ने लखनऊ में ब्राहण सम्मेलन किया और इसमें गरीब सवर्णों के आरक्षण की मांग की. उन्होने ब्राह्णण समाज को साथ आने की अपील की. इसके साथ कल से राहुल गांधी भी यूपी के चुनावी रण का शंखनाद करने जा रहे है. फूलपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत होने वाली है.