आज मायावती का 56वां जन्मदिन है. मायावती जब भी जन्मदिन मनाती हैं उसकी खूब चर्चा होती है क्योंकि आयोजन बड़े पैमाने पर होता था. इस आयोजन पर करोड़ों रुपए खर्च होते थे लेकिन इस बार का जन्मदिन पहले के मुकाबले काफी फीका रहा.