दिल्ली के लोगों पर महंगाई की एक और मांग पड़ने जा रही है. मदर डेयरी ने अपने दूध की क़ीमतें बढ़ाने का एलान किया है. अब मदर डेय़री के सभी तरह के दूध के दाम एक रुपए लीटर बढ़ गए हैं. बढ़ी हुई क़ीमतें रविवार से लागू होंगी.