मुंबई की पॉश जुहू चौपाटी में एक लाश मिली है. लाश एक महिला की है और एक अटैची में बंद थी. लाश की अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है. कुछ दिन पहले दिल्ली में भी एक बैग में एक लड़की की लाश कुछ इसी तरह मिली थी.