शांत और किसी सनसनी से आम तौर पर दूर रहने वाला शहर चंडीगढ़ 16 दिसम्बर की शाम अचानक थर्रा गया. वजह थी स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई बहनों की हत्या. दोनों भाई बहन को कातिल उनके घर में कत्ल कर निकल गए.  इस वारदात को शहर के पॉश सेक्टर 41 में अंजाम दिया गया.