शरद पवार को लगे थप्पड़ ने अन्ना हजारे और शरद पवार के बीच जंग का एलान कर दिया है. आज शरद पवार के समर्थक अन्ना के घर पहुंच गए रालेगण. वहां गांव के दरवाजे पर अन्ना और पवार समर्थकों के बीच आमना सामना हो गया.