स्वामी निगमानंद की मौत की गुत्थी में एक और पेच सामने आ गया है. इस मिस्ट्री में एक नर्स भी शक के दायरे में आ गई है. निगमानंद को ज़हर दिए जाने के आरोप तो लग ही रहे हैं, कहा ये भी जा रहा है कि एक नर्स के इंजेक्शन से, संन्यासी के ख़ून में ज़हर फ़ैला.