धरती के सबसे करीब आ रहा है चांद. रात 11 बजकर 40 मिनट पर पूर्णिमा का पूर्ण चांद दिखेगा. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट पर चांद धरती के सबसे करीब होगा.ज्योतिष का मानना है कि धरती के करीब चांद आपदाएं लेकर आता है. वहीं विज्ञान इसपर भरोसा नहीं करता.