प्याज़ पर एक बार फिर क़ीमतों का हमला हुआ है और दाम हो गए हैं लगभग डबल. पेट्रोल, सीएनजी-पीएनजी और दूध महंगा होने के बाद ये है नए साल पर ये है सरकार का तोहफ़ा. प्याज़ एक बार फिर सबको ख़ून के आंसू रुलाने लगा है तो टमाटर समेत दूसरी सब्ज़ियों में भी तेज़ी है.