कुछ दिनों पहले यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य भर का दौरा किया था. जवाब में समाजवादी पार्टी ने सरकार की पोल खोलने के लिए राज्य भर में तीनदिवसीय आंदोलन छेड़ दिया. आंदोलन के पहले दिन खूब हंगामा हुआ. कहीं लाठियां बरसीं, कहीं ट्रेन रूक गईं तो कहीं हाथियों से करवाया गया हुड़दंग.