पाकिस्तान में तख्तापलट का खतरा बढ़ गया है. मेमोगेट स्कैंडल अब सत्ता के लिए संकट बन गया है. ताजा घटनाक्रम में गिलानी ने देश के रक्षा सचिव नईम लोधी को बर्खास्त कर दिया है. अब इस मामले में पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार बैठकें हो रही हैं. सेना कोर कमांडर्स की बैठक हो रही है.