देश को बेसब्री से इंतजार है संसद के शीतकालीन सत्र में आएगा लोकपाल. टीम अन्ना को भी सरकार ने बार बार भरोसा दिलाया कि 22 दिसंबर तक लोकपाल बिल आकर रहेगा लेकिन ऐसी खबर है कि लोकपाल बिल फिर से होता हुआ दिख रहा है साजिश का शिकार. आशंकाएं पैदा हो रही हैं कि कहीं अटक तो नहीं जाएगा लोकपाल क्योंकि लोकपाल बिल ड्राफ्ट सौंपने के लिए स्टैंडिंग कमिटी ने मांगा है एक हफ्ते का और वक्त.