पेट्रोल-डीजल या रसोई गैस के बगैर क्या आपकी जिंदगी चल सकती है. अगर नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जाईए. पेट्रोल लुटेरा आ रहा है आपको लूटने के लिए. डीजल डाकू डकार जाएगा आपकी बची खुची कमाई और बाकी कसर पूरा करेगी रसोई गैस.. पेट्रोल और डीजल से बच गए तो रसोई गैस आपको कंगाल कर देगी.