महंगाई का महादैत्य आग उगल रहा है. लगातार बढ़ते दामों का लावा आपकी जेब खाक कर रहा है. महादैत्य महंगाई की आग की तपिश में जनता झुलस रही है. केंद्र सरकार की भी नींद अब टूटी है लेकिन अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से डीजल-पेट्रोल के फिर दाम बढ़ सकते हैं.