शहर से दूर एक फार्म हाउस, गोवा थीम पर पार्टी और 400 लड़के लड़कियां. पार्टी करना अपराध नहीं लेकिन पार्टी जब हदें पार करने लगे, ड्र्गस और अश्लीलता पार्टी पर हावी हो जाएं तो जरुर आपत्ति होगी. अश्लीलता औऱ ड्रग्स के शक पर बीतीरात अमदाबाद में एक पार्टी पर छापा मारा गया. छापे के बाद पार्टी के सच से पर्दा उठा. पार्टी अहमदाबाद के एक नामी बिल्डर के फॉर्महाउस में हो रही थी.