फर्जी मुठभेड़ करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले फांसी की सजा. ये राय जाहिर की है सुप्रीम कोर्ट के जज मार्कण्डेय काटजू ने. हिस्ट्रीशीटर दारा सिंह एनकाउंटर मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस काटजू ने सकहा कि पुलिस को रक्षक की भूमिका निभानी चाहिए ना कि भक्षक की.