पिछले साल अक्टूबर में लखनऊ के सीएमओ का कत्ल होता है. कुछ महीने के बाद उनकी जगह सीएमओ बने डॉक्टर का भी कत्ल हो जाता है. जिस डिप्टी सीएमओ योगेंद्र सिंह सचान को इन दोनों कत्लों का मास्टरमाइंड ठहराया जाता है बीती रात उनका शव लखनऊ जिला जेल में मिलता है. पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही, लेकिन क्या वाकई ये खुदकुशी है?