आखिरकार चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया. प्रणब मुखर्जी थोड़े झुके औऱ चिदंबरम खुशी-खुशी मान गए. प्रधानमंत्री के साथ आधा घंटा चली मुलाकात के बाद करीब सवा 6 बजे प्रणब और चिदंबरम मीडिया के सामने आए.