आपको भले ही ये लगता हो कि हिंदुस्तान के स्कूल कॉलेजों में रैगिंग नाम का राक्षस मर चुका है लेकिन आप बिलकुल गलत हैं. हम आपको दिखाने वाले हैं एक ऐसा वीडियो जो देश के एक प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल में हो रहे रैगिंग का है. ये वीडियो सबूत है कि कैसे यहां जूनियर छात्रों के साथ जानवरों सा सलूक हो रहा है.