बारिश ने देश के कई हिस्सों में बर्बादी फैलानी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पंचगंगा नदी उफान पर है. कोल्हापुर जिले में पिछले दस दिनों से भारी बारिश हो रही है. पंच गंगा नदी समेत जिले की तकरीबन सभी नदियां उफान पर हैं. जिले के 69 बराज के पर से पानी बह रहा है.