राजा चौधरी और पंगे लगता है दोनों एक-दूसरे के नाम हैं. फिर राजा चौधरी ने पंगा किया. फिर उनपर मार-पीट के आरोप लगे. फिर पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई लेकिन इसबार के इस नाटक में एक नया किरदार था, उनकी गर्लफ्रेंड. उन्होंने पहले तो राजा पर मार-पीट के इल्जाम लगाए और फिर पुलिस पर ही खड़े कर दिए सवाल.