लग गयी है हल्दी और रच गयी है मेहंदी. अब बारी है सात फेरों की. वाराणसी में इस वक्त वरुण-यामिनी की शादी की तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली से 14 चार्टर्ड विमान में मेहमान वाराणसी पहुंचेंगे, जब रविवार सुबह वरुण और यामिनी सात फेरे लेंगे.