बॉलीवुड के दत्त परिवार पर विवादों का साया अक्सर मंडराता रहता है. कभी संजय दत्त पर लगे संगीन आरोपों की वजह से तो कभी मान्यता दत्त से उनकी शादी को लेकर लेकिन इस बार तो बात बाप और बेटी की है. ऐसी खबर आ रही है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला बॉलीवुड की फिल्मों में आना चाहती हैं लेकिन संजू बाबा इसके लिए तैयार नहीं हैं.