यूपी में जहां बांदा रेप केस के बाद बीएसपी सरकार किसी तरह अपना बचाव करने में लगी हुई है, वहीं अब इटावा में भी पार्टी के एमएलए पर संगीन आरोप लग रहे हैं. भरथना के विधायक शिवप्रसाद यादव पर बलात्कारी को बचाने का आरोप लग रहा है, जबकि यूपी पुलिस आरोपी विधायक को क्लीन चिट दे रही है.