जेल का नाम जुबान पर आते ही अंधेरे बंद कमरे का एहसास होता है. जेल का नाम सुनते ही एक से एक छंटे हुए बदमाशों के होश उड़ जाते हैं लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल का स्टिंग ऑपरेशन जहां हाईप्रोफाइल कैदियों ने जेल में हर सुविधा खरीद रखी है. यहां रोज सुबह-शाम होता है डीजे.