बर्फबारी की बहुत सी तस्वीरें लोगों ने देखी होंगी, जहां पेड़ों, मकानों और सड़कों पर नजर आती है बर्फ ही बर्फ. लेकिन इस बार अमेरिका के करीब 12 राज्यों में बर्फबारी का कहर ऐसा टूटा है कि तमाम इमरजेंसी सेवाएं भी नाकाफी साबित हो रही हैं. बर्फ की आंधी ने इतना भी वक्त नहीं दिया कि बर्फ के कहर से बचने का मौका मिल सके.