सूरत के ओलपाड में अभी भी घरों से, बोरिंग से, खेतों से पानी निकल रहा है. लोग परेशानी में हैं. गुस्से में हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मंत्री ओलपाड पहुंचे. कह दिया कि इस घटना के पीछे एक बड़ी तेल कंपनी की गतिविधि जिम्मेदार है. साथ ही उन्होंने प्रभावित लोगों को हर सहूलियत देने का वायदा भी किया.