दिल्ली में आतंकियों के घुसने की खबर का हड़कंप खत्म भी नहीं हुआ है कि एक और बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. यूपी में नेताओं, राजनीतिक पार्टियों की रथय़ात्राओं में आतंकी बहा सकते हैं बेकसूरों का खून. यूपी में चुनावी सभाओं को धमाकों से दहला सकते हैं आतंकवादी. देखिए कैसे आतंकियों के टारगेट पर है यूपी.