अगर अमेरिका ने लादेन के ठिकाने पर हमले में थोड़ी भी देरी की होती तो ओसामा बिन लादेन फरार हो गया होता. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने सांसदों के सवाल पर बताया है कि लादेन पर जिस वक्त हमला किया गया, वो भागने की फिराक में था.