बुधवार को राजधानी में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि शाम के चार बजे से लेकर रात के दस बजे तक दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. अनुमान सही निकला और शाम के करीब चार बजे से ही भारी बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में इस बारिश से जलभराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया है.