उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर महेशपुर शहर से सटे टीपू खेड़ा गांव में गेहूं के खेत में मगरमच्छ घुस आया. मगरमच्छ को पहले रस्सी और तार से जकड़ा गया और जब अधिकारियों को लगा कि मगरमच्छ अब पूरी तरह काबू में है तो डिप्टी रेंजर श्रीकृष्ण शर्मा ने कूदकर मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की लेकिन यहां दाव उल्टा पड़ गया, मगरमच्छ ने डिप्टी रेंजर का हाथ जबड़े मे दबोच लिया.