दुनिया आज मना रही है प्यार के इजहार का त्योहार वैलेंटाइन डे. पर आम दिनों में प्यार की ये आबो हवा नहीं रहती. जागोरी नाम की संस्था ने एक सर्वे करवाया है जिसमें पाया गया है कि महिलाएं देश की राजधानी दिल्ली में दिन में भी घर से निकलने में डरती हैं.