रुचिका गिरहोत्रा के इंसाफ की लड़ाई में नया मोड़ आ गया है. अब वीणा नाम के नए किरदार के सामने आने से मामला पेचीदा हो गया है क्योंकि रुचिका के परिवारवालों के दावे के उलट वीणा ने खुद को रुचिका का सौतेली मां बताया है. अब वीणा को मामले का अहम गवाह बनाया जा सकता है.