जाति जनगणणा का मामला फिलहाल लटक गया है. कैबिनेट की बैठक में मामले को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को सौंप दिया गया है जो इस पर अपनी सिफारिश देगी. जीओएम की अध्यक्षता प्रणब मुखर्जी करेंगे लेकिन ये नहीं तय है कि जोओएम अपनी रिपोर्ट कब सौंपेगा.