आरोपों में घिरी कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति खुद को पाक-साफ बताने में जुटी हुई है. लेकिन खेल मंत्रालय के सख्त रुख के बाद आयोजन समिति ने घोटालों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई हैं. इस बीच राष्ट्रमंडल खेलों के जरिए सरकार पर सियासी हमले भी तेज हो गए हैं. विपक्ष ने कॉमनवेल्थ से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लाने की मांग कर रही है.