सोमवार को दिल्ली में हुए डबल मर्डर का सच सामने आ गया है. पुलिस ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर स्वरूप नगर में हुए डबल मर्डर के सच से पर्दा उठाया. स्वरूप नगर में आशा और योगेश नाम के एक प्रेमी जोड़े का चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. ये हत्या आशा के चाचा के घर पर हुई थी.