दिल्ली मे दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की आंख फोड़ दी. उसकी गोद से चिपकी उसकी दस दिन की बेटी को छीन लिया. पीड़ित पत्नी को धक्का दे घर के बाहर गली में फेंक दिया. इलाजा करवा होश में आयी पत्नी अपनी दर्द भरी कहानी सुना रही है. पर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती है.