पत्नी मदद के लिए चिल्लाती रही, पति पर बदमाश बोतल से हमला करता रहा और ये दोनों इसी हाल में राजधानी की सड़कों पर आधे घंटे तक घूमते रहे. पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में हुई ये वारदात. लूटपाट के बाद दोनों को बाहर फेंक बदमाश उन्ही की कार लेकर चंपत हो गए.