राजधानी में 30 साल से ऐसी बाढ़ देखी नहीं. ये उन लोगों का कहना है जो पुश्तों से दिल्ली में रहते आए हैं. आंकड़े भी कहते हैं कि दिल्ली में यमुना का ये स्तर अब तक का पांचवां सबसे खौफनाक स्तर है. लोगों को 1978 की बाढ़ याद आने लगी है. यमुना नदी की ये बाढ़ अब दिल्ली शहर में घुसने लगी है.