राजधानी दिल्ली से दो दिन पहले अगवा बच्चे ईशान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. ईशान के घरवाले और पुलिस दोनों को शक उस नौकरानी पर है, जिसे महज़ 10 रोज़ पहले काम पर रखा गया था. 24 अप्रैल को नौकरानी सीमा ईशान को टहलाने के लिए ले गई थी, तब से ना ईशान लौटा, ना सीमा.