दिल्ली में डेंगू के पैर बुरी तरह फैल रहे हैं चौबीस घंटे के भीतर डेंगू के तेईस नए मामले आए हैं. अबतक कुल 274 डेंगू के मामले आ चुके हैं. हद तो ये है कि डेंगू से लड़ने के लिए सबसे प्रमुख संस्था एमसीडी के मुख्यालय टाउन हाल में भी डेंगू के मच्छर का लार्वा पाया गया है.