धनतेरस का मतलब खरीदारी का खास दिन. दीवाली से पहले आनेवाले इस धनतेरस का खास महत्व है. इस रोज हर कोई कुछ ना कुछ खरीदारी जरूर करता है. खास तौर पर सोने और चांदी की खरीदारी पर ज्यादा जोर रहता है. देश भर में धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ी हुई है.