देश के डॉक्टर सफेद कोट पहनते वक्त कसम खाते हैं कि वो मरीजों की सेवा बिना भेदभाव के करेंगे और हर वक्त करेंगे, लेकिन क्या सफेद कोट में कुछ यमराज छुपे हुए हैं. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हड़ताल का पहला दिन और एक मौत. राजस्थान में चार दिन की हड़ताल और 68 मौतें. सवाल यह है कि इनका जिम्मेदार कौन है?