आज पूरे 60 साल का हो गया हमारा गणतंत्र. इन साठ सालों के दौरान देश के हजारों वीर जवानों ने अपनी शहादत देकर देश के मान-सम्मान की रक्षा की. हमारी सुरक्षा की. हम सलाम करते हैं उन वीर शहीदों को. लेकिन भारत माता के लिए अपने सीने पर गोली खाने वाले शहीदों को ही भूल गया देश. उन शहीदों का परिवार आज पाई-पाई को मोहताज है. शहादत के सच पर देखिए ये रिपोर्ट.