थाने में लग गया ताला और सामने धरने पर बैठ गईं हजारों महिलाएं. पटना के चौक थाना पर  दुर्गादस्ता की महिलाओं ने हल्ला बोल दिया. महिलाओं की मांग है कि जिस एसएचओ ने अभद्र व्यवहार किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.