देश का दिल दिल्ली एक बार फिर से है आतंकवादियों के रडार पर. आईबी ने एक अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक दिल्ली में 5 से 6 आतंकियों का समूह करीब 2 हफ्ते पहले दाखिल हो चुका है. हम आपको इसलिए भी सावधान कर रहे हैं क्योंकि इन सभी आतंकियों ने कई अहम ठिकानों का मुआयना तक कर लिया है जिसमे दिल्ली मेट्रो से लेकर सेना मुख्यालय भवन भी है.