उम्मीद थी कि साल 2011 हम सबके अच्छा रहेगा, हम सब की जिंदगी खुशियों से भर देगा. लेकिन साल की शुरुआत ही हम सबके लिए मुसीबत लेकर आई है. पहले ठंड की मुसीबत और अब महंगाई की मुसीबत. प्याज औऱ दूसरी हरीभरी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने हर शहर और हर घर की मुश्किलें नए साल के पहले हफ्ते में ही बढ़ा दी है.