जयपुरआज तक ब्यूरोजयपुर पुलिस ने करोड़ो रुपए के सांप पकड़े हैं. पुलिस ने जयपुर के एक व्यापारी राजेश कपूर के पास से 48 सांप पकड़े हैं. इनमें से 21 सांप दुर्लभ दुंभी प्रजाती के हैं. अंतराष्ट्रीय बाजार में ऐसे एक सांप की कीमत 25 लाख रुपए होती है.