सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक कोई विधायक पंखा उठाकर स्पीकर की ओर फेंके ये घटना अपने आप में हैरान कर देनेवाली है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को ऐसा ही देखने को मिला जब पीडीपी के विधायक इफ्तिखार हुसैन अंसारी ने गुस्से में आकर स्पीकर की ओर पंखा उठाकर फेंका.