scorecardresearch
 
Advertisement

जम्‍मू: उझ, तवी नदी में बाढ़, कई लोग फंसे

जम्‍मू: उझ, तवी नदी में बाढ़, कई लोग फंसे

जम्मू इलाके में बरसाती नदियां उफान हैं. पगलाई नदियां इंसानी जिंदगी को निगलने पर उतारू हैं. मंगलवार को चिनाब, तवी और उज्ज नदी में उस वक्त करीब सत्रह लोग फंस गए, जब वो रेत और पत्थर निकालने में नदी में उतरे थे. फंसे हुए लोगों को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement